अपराध के खबरें

मंझौलिया स्टेशन पर शुरू हुआ ट्रैक्शन उपकेंद्र

 राजेश कुमार वर्मा
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेष विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि समस्तीपुर रेल मंडल के कपरपूरा से बाल्मिकीनगर ( सगौली - रक्सौल सहित ) रेलखंड पर विधुतीकरण के पश्चात रेलगाड़ियों का परिचालन विधुत इंजन से प्रारंभ कर दिया गया है।जिसके फलस्वरूप मुजफ्फरपुर - सगौली - नरकटियागंज मार्ग होते हुए नयी दिल्ली तक विधुत इंजन के द्वारा गाड़ियों का आवागमन अवाध रुप से होने लगा है। उन्होंने आगे कहा है कि विधुत इंजन को सही वोल्टेज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस रेलखंड के महबल , मझौलिया, जीवधारा एंव हरिनगर में १३२ केवी से २५ केवी के विधुत उपकेंद्र " ट्रैक्शन सब स्टेशन " चालू किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में महवल स्टेशन पर विधुत उपकेन्द्र १७ फरवरी १९ को तथा मझौलिया स्टेशन पर २४ जुलाई को आरंभ कर दिया गया है। इसके फलस्वरूप मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज - बाल्मिकीनगर रेलखंड में विधुत इंजन को सही विधुत आपूर्ति एंव उचित वोल्टेज प्राप्त हो रहे हैं जिससे वोल्टेज में उतार चढ़ाव फरैक्चुएशन की समस्या समाप्त हुई है एंव ट्रेन परिचालन पहले से बेहतर हो गया है। उन्होंने आगे कहा है की जीवधारा एंव हरिनगर ट्रैक्शन उपकेन्द्र के निर्माण का कार्य प्रारंभ है तथा इसे जल्द ही पुरा कर लिया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live