राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर
समस्तीपुर सिटी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में "साईबर सिटी" का शुभारंभ फीता काटकर समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष-सह -राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय के कर-कमलो द्वारा किया गया ।
साईबर कैफे उद्घाटन समारोह को संवोधित करते हुऐ राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि आज कम्प्यूटर की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है l कम्प्यूटर ने मनुष्य की बुद्धि को भी पीछे छोड़ दिया है। मनुष्य की बुद्धि से भी तीव्र गति से चलता है कम्प्यूटर का दिमाग। उन्होंने कहा कि उपरोक्त साइबर कैफै मे इंटरनेट , ऑनलाइन आवेदन , फोटो स्टेट, लैमिनेशन, फैक्स, ऑफसैट प्रिंटिंग , स्क्रीन प्रिंटिंग , फोटो बनाना, फ्लैक्स के बोर्ड, स्टीकर्स, विजिटिग कार्ड आदि बनाने का काम होने से छात्रों तथा क्षेत्र के लोगो को बेहद सुविधा होगी। इलाके के लोगो को साइबर कैफे के काम से दूर नहीं जाना पड़ेगा ।
साईबर सिटी के व्यवस्थापक उमेश राय ने कहा कि कैफे पर सभी कार्य सन्तोषजनक किये जायेंगे तथा यहां ऑनलाईन व इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता मुकेश कुमार , रामप्रवेश राय, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू , चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रकाश कुमार , नवीन महतो सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।
समस्तीपुर सिटी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में "साईबर सिटी" का शुभारंभ फीता काटकर समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष-सह -राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय के कर-कमलो द्वारा किया गया ।
साईबर कैफे उद्घाटन समारोह को संवोधित करते हुऐ राजद अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने कहा कि आज कम्प्यूटर की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है l कम्प्यूटर ने मनुष्य की बुद्धि को भी पीछे छोड़ दिया है। मनुष्य की बुद्धि से भी तीव्र गति से चलता है कम्प्यूटर का दिमाग। उन्होंने कहा कि उपरोक्त साइबर कैफै मे इंटरनेट , ऑनलाइन आवेदन , फोटो स्टेट, लैमिनेशन, फैक्स, ऑफसैट प्रिंटिंग , स्क्रीन प्रिंटिंग , फोटो बनाना, फ्लैक्स के बोर्ड, स्टीकर्स, विजिटिग कार्ड आदि बनाने का काम होने से छात्रों तथा क्षेत्र के लोगो को बेहद सुविधा होगी। इलाके के लोगो को साइबर कैफे के काम से दूर नहीं जाना पड़ेगा ।
साईबर सिटी के व्यवस्थापक उमेश राय ने कहा कि कैफे पर सभी कार्य सन्तोषजनक किये जायेंगे तथा यहां ऑनलाईन व इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता मुकेश कुमार , रामप्रवेश राय, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू , चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रकाश कुमार , नवीन महतो सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।