राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। मानसून की पहली जोरदार बारिश में समस्तीपुर शहर सहित ताजपुर , कल्याणपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर, दलसिंहसराय, खानपुर, वारिसनगर, मोहनपुर, पटोरी, सरायरंजन ,मोरवा ,मोहिउद्दीननगर, विधापतिनगर प्रखंडों एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चार दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश ने सभी लोगों को तृप्त ही नहीं आनन्दित कर दिया है। जहां प्रचंड गर्मी से परेशान आम लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं बारिश के अभाव में धान की खेती न होने से चिंतित किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है। चार दिनों की वर्षा से शहर के रामबाबू चौक, मारवाड़ी बाजार, बंगाली टोला , काशीपुर रोड , ताजपुर रोड, धरमपुर, कचहरी रोड, रेलवे कालोनी , इत्यादि मुहल्ले टोले में सड़क मार्ग से चलना मुश्किल हो गया है पांव पैदल कीचड़ से सरोवर है सड़क मार्ग वही ताजपुर प्रखंड के हास्पिटल चौक से नीम चौक वाली सड़कों पर जलजमाव से पैदल आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब कि बाजार के निचले हिस्से में पानी जमा हो गया है। ताजपुर प्रखंड के आषाढ़ी पंचायत के निचले इलाके एंव गांव की सड़कों पर जल जमाव से आम नागरिक परेशान हो गयें हैं। जब कि खेतों में भी पानी ही पानी हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक जो किसान अपनी खेतों में धान की रोपनी नहीं कर पाये थे। वे सभी धान की रोपनी करने की तैयारी में लगे हैं। बारिश के कारण समस्तीपुर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रचंड गर्मी की मार से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश के अभाव में धरती पूरी तरह प्यासी हो गई थी । बिट्टू ठाकुर, रंजीत ठाकुर, दिनेश झा, जितेस ठाकुर, राजीव ठाकुर, गोलु ठाकुर, गुड्डू कुमार, रंजन कुमार, पुनम वर्मा, राहुल कुमार, सुशील कुमार शर्मा, दिनेश साह, श्याम साह इत्यादि बताते है कि अगर जल्द सड़कों पर से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कि गई तो जमे हुए गंदे पानी से महामारी फैलने में देर नहीं लग सकती है।नगर परिषद की हालत और कार्यशैली जगजाहिर है।शहर सहित टोले मुहल्ले में बने नाला के जाम रहने के कारण उसका गंदा पानी बरसात के पानी के साथ सड़क पर बह रहा है।जिससे दुर्गंध फैल रहा है।महामारी फैलने की आशंका से शहर वासियों सहित ग्रामीण आशंकित है।