अपराध के खबरें

बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटू के बैनर तले ०३ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया

 राजेश कुमार वर्मा/आनंद कुमार
 दलसिंहसराय/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ सीटू के बैनर तले ०३ सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया गया। आन्दोलनकारियों की मुख्य मांग दलसिहंसराय बस पड़ाव के प्रबंधक द्वारा अवैध वसुली बन्द करने, मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने , परिवहन विभाग में घोटाला की जांच सी०बी०आई से कराने , बगैर ठीकेदारी डाक वाले पार्किंग पड़ाव को रद्द करने इत्यादि मांगों को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा आंदोलन बुधवार को दलसिहंसराय के अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष किया गया । आन्दोलनकारियों द्वारा प्रर्दशन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौपा गया । उक्त आन्दोलन का नेतृत्व ऑटो चालक संघ के राज्य सचिव डॉ० एस० एम० असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष समस्तीपुर जिला वकील संघ , प्रमोद राय, मनोज राय, जगदीश साह, रंजीत पासवान, रंजन कुमार, दिनेश सिंह, मिथलेश सिंह इत्यादि सहित दर्जनों नेताओं ने किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live