ब्यूरो: राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर नगरपरिषद की नाले की सफाई व्यवस्था की हल्की बारिश के पानी से ही पोल खूलने लगा है ।शहर की तमाम सड़क मार्ग हुआ जलमग्न। जानकारी के अनुसार रात्रि के बारिश ने शहर की सड़क की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है। नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले पानी से भरा हुआ जिस कारणवश हल्की बारिश में ही शहर की तमाम सड़क मार्ग जलमग्न हो गया है।जिससे सड़क है या गढ्ढा ऐ पता ही नहीं चल पा रहा रहा है ।आमजन घुटने भर में पानी में चलने को मजबूर हो नगरपरिषद प्रशासन को कोस रहा है। शहर के काली स्थान से रामबाबू चौक तक जाने वाली सड़क मार्ग में घुटने से उपर पानी लगा हुआ है वही ताजपुर रोड, काशीपुर होते हुऐ थानेश्वर मंदिर के पीछे वाली सड़क मार्ग में भी घुटने से उपर पानी लगा हुआ है साथ ही रेलवे गंडक कालोनी के मुहाने पर सड़क मार्ग में बने करीब १५ फीट से अधिक लम्बी और दो फीट बने गढ्ढे में भी बरसात का पानी जमा हो जाने के कारण इस सड़क मार्ग से चलने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है।शहर के धरमपुर भोला टाकीज गुमती के पास सड़क मार्ग पर भी घुटने भर पानी लग गया है।हल्की सी बारिश ने ही शहर की नाले की साफ सफाई की व्यवस्था का पोल खोलकर रख दिया है।