अपराध के खबरें

वासगीत पर्चा की मांग एवं अवैध भूमि कबजा के खिलाफ होगा आंदोलन :- सुरेंद्र

बहादुर नगर में ब्रांच सम्मेलन संपन्न सुशील चुने गए सचिव

नल-जल योजना में लापरवाही के खिलाफ होगा आंदोलन :- प्रभात रंजन

ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद पंचायत के बहादुरनगर में भाकपा-(माले) की ब्रांच सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सम्मेलन के पर्यवेक्षक भाकपा- (माले) प्रखंड कमिटी सदस्य सह खेग्रामस केे प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं बतौर अतिथि भाकपा-(माले) प्रखंड सचिव सुरेंन्द्र प्रसाद सिंह मौजूद रहे। फकीरा पासवान, धरमेन्द्र पासवान, नीलम देवी, रजिया देवी, सुनीता देवी, रजनी देवी, पूनम देवी, शोभा देवी आदी के उपस्थिति में सुशील पासवान पुन: चुने गए ब्रांच सचिव। सम्मेलन में कई सांगठनीक फैसले लिए गए। वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने पेयजल की भारी किल्लत और प्रशासन की उदासीनता को चिंता का विषय कहा ! उन्होंने कहा नल-जल योजना में भारी लापरवाही, व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बंदर बाट बर्दाश्त से ऊपर हो रहा है हम आंदोलन को मजबूर है और जल्दी जनता के सहयोग से धारावाह आंदोलन चलाया जाना यह समय की भी मांग है |
कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए !
सम्मेलन के दरमियान लोगों के बीच से कई प्रकार की गंभीर समस्या सामने सुनने को मिली !
 जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा बहादुर नगर पार्टी के लड़ाई का केंद्र रहा है,,और कई लड़ाई जीती भी गई है ! उन्होंने कहा हम वासगीत पर्चा की मांग करते हैं साथ ही दबंगों के द्वारा बहादुर नगर के दलित एवं गरीबों के जमीन पर जो अवैध कब्जा है उसके खिलाफ हम मजबूती से रणनीति बनाकर आंदोलन करेंगे । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live