राजेश कुमार वर्मा/मो० नईमुद्दीन
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मालगोदाम से सटे कृष्णा टाकीज के पीछे एक युवक की मौत करेंट लगने से हो गई। मृतक की पहचान मोतिहारी जिला के पिपरा निवासी विकास कुमार 18 वर्ष के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक विकास उस समय अपने डेरा से निकला जिस समय जमकर बारिश हो रही थी जैसे ही डेरा से आगे बढ़ा की एक पोल में सट गया उस पोल में करेंट था। सन्नाटा होने के कारण कोई उसे नही देख सका और युवक की मौत मौके पर ही हो गई। लोगों ने बताया कि विकास बहादुरपुर में डेरा में रहता था और बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था।