राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । लगातार वर्षा के कारण हसनपुर गैंगरेप के खिलाफ आइसा-इनौस द्वारा बुधवार को आहुत ११ बजे से मालगोदाम चौक से निकाले जाने वाली प्रतिरोध मार्च स्थगित किया जाता है।उपरोक्त जानकारी भाकपा माले के सुरेंद्र कुमार सिंह ने दुरभाष से प्रेस को दिया है।