राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकर पुर बघौनी पंचायत निवासी पंकज कुमार, पिता - फेकन महतो, मुकेश मांझी, पिता - डेंगर मांझी, रंजीत महतो, पिता - रामधनी महतों का वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के बहुआरा पंचायत अंतर्गत लाइन होटल के पास अचानक ट्रक एवं ऑल्टो की टक्कर हो गई। ये सभी अपने ऑल्टो कार से कोई निजी काम कर घर वापस लौट रहे थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत महतो ( पिता रामधनी महतों ) का निधन हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जीवन सहारा हास्पिटल राजधानी रोड (ताजपुर) में आनन फानन में लाया गया। परन्तु रंजीत महतो को देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा पंकज कुमार एवं मुकेश मांझी को इलाजरत रखा गया। दोनों घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताये गये हैं। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने जीवन सहारा हॉस्पिटल के पास राजधानी रोड को जाम कर दिया। और स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग करने लगे। परन्तु ताजपुर पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय मुखिया राखी सिंह की मदद से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अंतपरीक्षण के लिए अपने कब्जे में लिया ।
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकर पुर बघौनी पंचायत निवासी पंकज कुमार, पिता - फेकन महतो, मुकेश मांझी, पिता - डेंगर मांझी, रंजीत महतो, पिता - रामधनी महतों का वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के बहुआरा पंचायत अंतर्गत लाइन होटल के पास अचानक ट्रक एवं ऑल्टो की टक्कर हो गई। ये सभी अपने ऑल्टो कार से कोई निजी काम कर घर वापस लौट रहे थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत महतो ( पिता रामधनी महतों ) का निधन हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जीवन सहारा हास्पिटल राजधानी रोड (ताजपुर) में आनन फानन में लाया गया। परन्तु रंजीत महतो को देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा पंकज कुमार एवं मुकेश मांझी को इलाजरत रखा गया। दोनों घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताये गये हैं। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने जीवन सहारा हॉस्पिटल के पास राजधानी रोड को जाम कर दिया। और स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग करने लगे। परन्तु ताजपुर पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय मुखिया राखी सिंह की मदद से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अंतपरीक्षण के लिए अपने कब्जे में लिया ।