अपराध के खबरें

भोला टाकीज आरओबी निर्माण शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष धरना-सभा संपन्न कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-हाजीपुर रेल लाईन योजना को मंजूरी मिले-जिविसंमो



बंद पड़े जूटमील, चीनीमील, हवाई अड्डा चालू हो -शत्रुधन राय

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भोला टॉकीज पर रेल गुमटी एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने, दूधपुरा हवाई अड्डा को जीर्णोद्धार कर चालू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर-पातेपुर- महुआ- हाजीपुर एवं केवलस्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाइन योजना को मंजूरी देकर कार्य शुरू करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रन पार्क का जीर्णोद्धार करने, बंद पड़े जूटमील, चीनीमील समेत अन्य मीलों को चालू करने, पोस्टमार्टम सहायिका मंजू देवी को नौकरी देकर मृतक के परिजनों को शोषण से बचाने, रेल कारखाना में पीओएच का निर्माण करने,जिला में मेडिकल- इंजिनियरिंग कालेज का निर्माण कराने, समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा देने समेत अन्य जनहित की मांगों को लेकर आज जिला विकास संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिलाधिकारी के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में एक दिवसीय घरना दिया गया। मांगों से संबंधित जोरदार नारेबाजी के बाद की अध्यक्षता में धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया। समेत अन्य सर्वदलीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
  वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन, रेल प्रशासन समेत जिले के एमपी, एमएलए एवं मंत्रियों को तमाम समस्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराया तथा आगामी चुनाव में उन्हें मजा चखाने की घोषणा करते हुए तत्काल उक्त समस्याओं का समाधान करने वरना आंदोलन तेज करने की घोषणा की। मजिस्ट्रेट के बुलावे पर 11 सूत्री उक्त आशय का मांग-पत्र जिलाधिकारी को सौपकर कार्रवाई की मांग की गई। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live