अपराध के खबरें

जल संकट और संरक्षण पे जागरूकता कार्यक्रम



 राजेश कुमार वर्मा / अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज। ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में
जल संकट और जल संरक्षण पे जागरूकता अभियान का अगला पड़ाव,वार्ड सभा के माध्यम से वार्ड सदस्या 03 नुसरत प्रवीण की अध्यक्षता में कस्बे आहर पंचायत भवन पे आयोजित कि गयी।जिसमें पंचायत के उपमुखिया धर्मेंद्र कुमार के द्वारा पानी के बोतल में भरे आधे पानी के माध्‍यन से बताया गया कि जिस तरह इस बोतल में भरा पानी पीने से कम हो गया, ठीक इसी प्रकार जमीन के नीचे पीने के पानी का भंडार है जो धीरे धीरे कम हो रहा है ।मानव द्वारा प्राकृतिक के साथ छेड़ छाड़ होने से मॉनसून भी समय से नहीं आती है वर्षा कम होती है, जिस कारण जल स्तर नीचे जा रहा है,लोग पानी की बर्बादी ज्यादा करते है।
इसी विषय को लोगों में गंभीरता से लेने और इसको लेकर जागरूकता लाने संबंधी बातें हुई और सभी लोगों ने जल बचाने,पेड़ लगाने, जल संरक्षित करने का संकल्प लिया,मौके पर मो.आलम, सकील खान आदि लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live