राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत और माधोपुर दिघरुआ पंचायत के सीमा,पैगम्बरपुर मोड़ पर अवस्थित, 63 केवी का ट्रांफार्मर विगत कई वर्षों से जला हुआ है,जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां होती है। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा भवदीय कार्यालय को सूचना भी दी गयी है,परन्तु आज तक इसपर संज्ञान नही लिया गया । उक्त परेशानियों को लेकर गुरुवार के दिन भी लोगों ने कनीय अभियंता विद्युत विभाग ताजपुर को लिखित आवेदन दिया है। लोगों द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता अपने खर्च पर निजी मिस्त्रियों द्वारा दूसरे ट्रांफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली उपयोग कर रहे हैं, मगर न तो स्थानीय ठीकेदार और ना हीं सम्बन्धित विभाग को इसकी चिंता हो रही है। आम नागरिकों का कहना है की इन लोगों को तो सिर्फ बिजली बिल समय से चाहिए।चाहे उपभोक्ता को बिजली मिले या ना मिले।इससें कोई सरोकार विभाग को नहीं है।
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत और माधोपुर दिघरुआ पंचायत के सीमा,पैगम्बरपुर मोड़ पर अवस्थित, 63 केवी का ट्रांफार्मर विगत कई वर्षों से जला हुआ है,जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां होती है। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा भवदीय कार्यालय को सूचना भी दी गयी है,परन्तु आज तक इसपर संज्ञान नही लिया गया । उक्त परेशानियों को लेकर गुरुवार के दिन भी लोगों ने कनीय अभियंता विद्युत विभाग ताजपुर को लिखित आवेदन दिया है। लोगों द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता अपने खर्च पर निजी मिस्त्रियों द्वारा दूसरे ट्रांफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली उपयोग कर रहे हैं, मगर न तो स्थानीय ठीकेदार और ना हीं सम्बन्धित विभाग को इसकी चिंता हो रही है। आम नागरिकों का कहना है की इन लोगों को तो सिर्फ बिजली बिल समय से चाहिए।चाहे उपभोक्ता को बिजली मिले या ना मिले।इससें कोई सरोकार विभाग को नहीं है।