अपराध के खबरें

रामकुमारी देवी के पुण्यतिथि पर नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन महेश्वर हजारी नगर विकास मंत्री ने किया

राजेश कुमार वर्मा


समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) मार्क हॉस्पिटल एवं अपोलो डेन्टल हॉस्पिटल चीनी मिल की ओर से स्वo माता राम कुमारी देवी के पञ्चमी पुण्य स्मृति में प्राथमिक विद्यालय मुजौना काली स्थान में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैंप का उदघाट्न बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा किया गया।इनके अलावा जिला परिषद की अध्यक्षा प्रेमलता देवी, जिलाधिकारी समस्तीपुर चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्या नीलम साहनी , सदर डी.एस. पी. प्रीतिश कुमार, पूसा प्रखंड प्रमुख आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री महेश्वर हज़ारी ने कहा कि माता राम कुमारी देवी जी के पिता स्व० बाबु वशिष्ठ नारायण सिंह हमारे राजनीति गुरु के साथ -साथ मेरे पिता के राजनीति के सह कर्मी थे, डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार को इस कार्य के लिए मैं धन्यवाद देता हूं कि ये हमें इस हेल्थ कैंप में बुलाए ,और आगे भी इस तरह के कार्यकर्म में जरूर आऊंगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार का प्रयास सराहनीय हैं , और भी डॉ० को इस तरह के कार्यक्रम करना चाहिए इस से समाज में अच्छा वातावरण बनता है।इस अवसर पर जिलापरिषद की अध्यक्षा प्रेमलता देवी ने कहा कि मैं हमेशा डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार के हेल्थ प्रोग्राम में भाग लेती रहती हूं इनका समाज के लिए किया गया कार्य सराहनीय है और उम्मीद करता हूँ की आगे भी भाग लूंगा।इस से पूर्व सभी डॉक्टर को पाग , चादर, और मोमेंटो दे के सम्मानित किया गया।डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि वो अपनी माता के पुण्य स्मृति में हर वर्ष जिला के अलग अलग भाग में हेल्थ कैंप लगाते है। इस तरह के कार्यक्रम करने से मन को शांति मिलती है, की जो हमने अपने पूर्वजों से सीखा उसका सही उपयोग कर पाताहूँ। अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल हमेशा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा से कार्य करता रहा है।इस शिविर में डॉ० ए. के. सिंह, डॉ० अमरनाथ ठाकुर, डॉ० निहाल फारुख, डॉ०अभिलाषा सिंह,डॉ० अनुराग पप्पू, डॉ० फारुख आज़मी, डॉ० रियाज़ अहमद, ग़ुलाम हक़्क़ानी, डॉ० शाजिद अनवर, डॉ० दयानंद कुमार, डॉ० उज़्मा दवादी, डॉ० पी. एन.सिंह, डॉ० सुरुति सुमन, आदि डॉक्टर ने अपना सहियोग दिया,। इस शिविर का संचालन संजय कु० बब्लू ने किया,धन्यवाद ज्ञापन धुर्व पाठक ने किया । इस शिविर में लगभग 1500 मरीजो का जाँच के साथ दवा भी दिया गया, और शुगर का जांच निःशुल्क में किया गया, इस शिविर में बायो केअर फार्मा के संजय सिंह, अमरदीप सिंह ने सहयोग किया।इस से पूर्व स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान गा के स्वागत किया , और अतिथि ने माता राम कुमारी देवी के चित्र पर माला चढ़ा के पुष्प अर्पित किया और दीप जलाकर कैंप का शुभारंभ किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live