विमल किशोर सिंह
मेजरगंज में हुई दवा व्यवसायी की हत्या में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष टीम ने हत्याकांड में शामिल व वांछित अपराधकर्मी सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव निवासी मोनू सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो गोली और एक बिना नंबर की बाइक जब्त की।
पूछताछ में मोनू ने कई दवा व्यवसायी सहित कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। यह जानकारी सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ डॉ. कुमार वीर धीरेन्द्र ने दी। उन्होंने बताया कि मोनू सिंह का पूर्व से अपराधिक इतिहास है। पुलिस उसको कई मामले में तलाश कर रही थी। पूछताछ में मोनू ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी मोलू सिंह के साथ मिलकर मेजरगंज में महावीर जीम के समीप गत सात जून को फायरिंग कर कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद मेजरगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा में 27 जून को दवा दुकानदार रामाश्रय सिंह को बस से उतारकर लूट के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दिया। आठ जून को राजपुर निवासी पंकज सिंह को हत्या के नियत गोली मारा था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मोनू सिंह ने बीतों दिनों अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कई अपराधिक कांडों को अंजाम दिया है। जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है। मोनू के विरूद्ध पूर्व से मेजरगंज और सुप्पी में हत्या व लूट के कई मामले दर्ज है।