विमल किशोर सिंह
बाढ़ को देखते हुए डीएम , एसपी ने सावधान रहने को कहा
बागमती नदी के किनारे बसे गांव को लोगों को अलर्ट घोषित किया गया
शिवहर -संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला पदाधिकारी अरशद अजीज ,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया है।
डीएम एसपी ने अपने संदेश में कहा है कि नरकटिया ,बेलवा, देवापुर सिंगराही सहित आसपास के क्षेत्रों तथा बांध के आसपास के गांव के लोगों से अपील किया है कि वे रात भर सतत् निगरानी रखें।
देकुली धर्मपुर, मोहारी, ऊंटनी, चमनपुर, जगदीशपुर कोठिया कोपगढ सहित इलाकों के लोगों से अपील किया गया है कि वे संभावित बाढ़ को देखते हुए तटबंधों की निगरानी करें।
शिवहर जिले में मूसलाधार बारिश पिछले चार दिनों से हो रही है जिस कारण नेपाल के तराई इलाकों से पानी छोड़ा गया है जो हमारे बागमती नदी में गिर रहा है जिस कारण हमारे शिवहर जिला के लिए नुकसानदायक है।
डीएम ,एसपी ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि वैसे बागमती परियोजना के कर्मी तटबंधों की निगरानी में लगे हुए हैं, फिर भी आम जनता से अपील किया गया है कि वे लोग भी अपने स्तर से निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार की बांध टूटने की या तेज बहाव की खबर आ रही है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे।
बाढ़ को देखते हुए डीएम , एसपी ने सावधान रहने को कहा
बागमती नदी के किनारे बसे गांव को लोगों को अलर्ट घोषित किया गया
शिवहर -संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला पदाधिकारी अरशद अजीज ,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट घोषित किया है।
डीएम एसपी ने अपने संदेश में कहा है कि नरकटिया ,बेलवा, देवापुर सिंगराही सहित आसपास के क्षेत्रों तथा बांध के आसपास के गांव के लोगों से अपील किया है कि वे रात भर सतत् निगरानी रखें।
देकुली धर्मपुर, मोहारी, ऊंटनी, चमनपुर, जगदीशपुर कोठिया कोपगढ सहित इलाकों के लोगों से अपील किया गया है कि वे संभावित बाढ़ को देखते हुए तटबंधों की निगरानी करें।
शिवहर जिले में मूसलाधार बारिश पिछले चार दिनों से हो रही है जिस कारण नेपाल के तराई इलाकों से पानी छोड़ा गया है जो हमारे बागमती नदी में गिर रहा है जिस कारण हमारे शिवहर जिला के लिए नुकसानदायक है।
डीएम ,एसपी ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि वैसे बागमती परियोजना के कर्मी तटबंधों की निगरानी में लगे हुए हैं, फिर भी आम जनता से अपील किया गया है कि वे लोग भी अपने स्तर से निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार की बांध टूटने की या तेज बहाव की खबर आ रही है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे।