विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार द्वारा गठित पुलिस की टीम ने बथनाहा थाना क्षेत्र के रामपुर इनरबा के पास से कुख्यात रणधीर राय को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार करते हुए मामले का उद्भेदन कर लिया है। वह बथनाहा थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष लूट के वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पूछताछ में उसने 2 जुलाई को बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह के पास से चावल व्यवसायी सोनबरसा थाना के चिलरा निवासी शिव कुमार महतो से दस लाख रुपये लूटने की बात स्वीकारी है। इसकी जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अनिल कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रणधीर एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें बथनाहा थाना कांड संख्या 221/13, 236/13, 237/13, डुमरा थाना कांड संख्या 304/18, रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 496/13, 473/16 व 304/18 आदि प्रमुख है।