अपराध के खबरें

सीतामढ़ी जनता दरवार में उमड़ी भीड़


रौशन कुमार सिंह 

सीतामढ़ी में जिला अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह द्वारा जनता दरवार में उमड़ी भीड़ और 300 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त.85 मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन ग्राम पोशुआ, प्रखण्ड सूप्पी की वहीदा खातून ने आवेदन देकर बताया कि मुखिया द्वारा हर घर नल का जल एवम पक्की गली नली योजना हेतू वार्ड प्रबंधन एवम क्रियान्वयन समिति के खाते में पैसा नही भेजा गया है,जिसके कारण योजना का कार्य नही हो पा रहा है।उसने बताया कि कई वार्ड में यह समस्या है। इसे गंभीरता से लेते हुए उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी को अविलम्ब जाँच कर आवश्यक करवाई करे। ग्राम पिपराही बाजपट्टी के देवेंद्र शाह ने अपने आवेदन में शिकायत करते हुए कहा कि मुखिया द्वारा चापाकल का अतिक्रमण कर वहाँ पर शौचालय बना दिया गया है। इसके अतिरिक्त आईसीडीएस, भूमि विवाद, भूमि अतिक्रमण,बिधुत बिल,पेंशन योजना,दाखिल खारिज आदि से संबंधित ज्यादा मामला आये,जिसे मैंने संबंधित अधिकारी को त्वरित करवाई हेतू निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live