विमल किशोर सिंह
बैरगनिया(सीतामढ़ी)लालबकैया नदी के ऑफिस घाट पर बाइक सहित नदी में डूबने वाले नेपाली व्यक्ति रामपुकार पटेल का शव दो दिन बाद भी नहीं मिल पाया है।पत्नी सहित अन्य का रो-रो कर बुरा हाल है।शव की तलाश में परिजन नदी के विभिन्न घाटों की खाक छान रहे है।मिली जानकारी के अनुसार रौतहट नेपाल के इशनाथ नगरपालिका वार्ड-3 औरैया निवासी ढोराई राउत कुर्मी के 35 बर्षीय पुत्र मृतक श्री पटेल अपने बहनोई बिगन पटेल के घर बैरगनिया नगर पंचायत के अशोगी वार्ड-4 में गुरुवार की अहले सुबह जा रहे थे इसी क्रम में ऑफिस घाट पर नदी के पुराने रेल पुल से बाइक के साथ पार कर रहे थे तभी संतुलन बिगड़ जाने से वे बाइक सहित नदी में समा गए।प्रशासनिक,पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में लोकल गोताखोरों की मदद से बाइक को नदी से निकाल लिया गया लेकिन शव नहीं मिला। सोसल मीडिया पर घटना के साथ बाइक नम्बर के उजागर होने के बाद परिजन शव की तलाश में लालबकैया नदी के ऑफिस घाट सहित विभिन्न घाट होते बागमती नदी के बेलवा घाट तक कि दिन भर खाक छानते रहे बाबजूद शव का कोई आता-पता नहीं चल सका। शाम को शिवहर के बेलवा घाट से बरामदगी की सूचना मिली है।
बैरगनिया(सीतामढ़ी)लालबकैया नदी के ऑफिस घाट पर बाइक सहित नदी में डूबने वाले नेपाली व्यक्ति रामपुकार पटेल का शव दो दिन बाद भी नहीं मिल पाया है।पत्नी सहित अन्य का रो-रो कर बुरा हाल है।शव की तलाश में परिजन नदी के विभिन्न घाटों की खाक छान रहे है।मिली जानकारी के अनुसार रौतहट नेपाल के इशनाथ नगरपालिका वार्ड-3 औरैया निवासी ढोराई राउत कुर्मी के 35 बर्षीय पुत्र मृतक श्री पटेल अपने बहनोई बिगन पटेल के घर बैरगनिया नगर पंचायत के अशोगी वार्ड-4 में गुरुवार की अहले सुबह जा रहे थे इसी क्रम में ऑफिस घाट पर नदी के पुराने रेल पुल से बाइक के साथ पार कर रहे थे तभी संतुलन बिगड़ जाने से वे बाइक सहित नदी में समा गए।प्रशासनिक,पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में लोकल गोताखोरों की मदद से बाइक को नदी से निकाल लिया गया लेकिन शव नहीं मिला। सोसल मीडिया पर घटना के साथ बाइक नम्बर के उजागर होने के बाद परिजन शव की तलाश में लालबकैया नदी के ऑफिस घाट सहित विभिन्न घाट होते बागमती नदी के बेलवा घाट तक कि दिन भर खाक छानते रहे बाबजूद शव का कोई आता-पता नहीं चल सका। शाम को शिवहर के बेलवा घाट से बरामदगी की सूचना मिली है।