विमल किशोर सिंह
रीगा/सीतामढ़ी/रीगा-ढेंग पथ मे बखरी गांव का लचका पार करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत नदी में पलट जाने की सूचना प्राप्त हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रैक्टर पर आलू प्याज, रिफाइन, सरसों तेल इत्यादि सामान लदे थे, और उस पर पानी पार करने के लिए कुल आठ आदमी सवार थे।सभी के नदी में बह जाने की बात कही जा रही है।जिसमें ग्रामीणों के सहयोग से चार आदमी को बचाया जा चुका था बांकी तीनों आदमी और बच्चे की खोज जारी थी।
वहीं दुर्घटना से लगभग तीन घंटे पहले सीतामढ़ी के डीएम डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह अपने अधिकारियों के साथ बाढ़ ग्रस्त लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों का ट्रैक्टर से दौरा कर स्थिति का जायजा लिया उनके साथ रीगा के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार सिंह एवं न्यूज18बिहार के वरीय पत्रकार राकेश कुमार भी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ससौला के किसी व्यापारी की बताई जा रही है।घटनास्थल पर रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे।वहीं घटनास्थल पर सीओ एवं बीडीओ दिखाई नहीं दे रहे थे।उधर मेजरगंज प्रखंड के डुमरी गांव निवासी वरण राय की मौत सांप काटने से हो गई है।रीगा-मेजरगंज पथ मे रीगा शेरवा टोला के समीप सड़क टूट जाने के कारण समय पर ईलाज नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई।