विमल किशोर सिंह
समस्तीपुर बैरगिनिया थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के वार्ड नं 13 सतपुरवा में अपराधियों ने एक युवक को बुधवार की रात्रि करीब पौने दस बजे गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया.जख्मी युवक की पहचान सतपुरवा निवासी सत्यनारायण महतो के 20 वर्षीय पुत्र हरिकिशन महतो के रूप में की गई थी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को कब्जे में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सको ने उसे नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.युवक को अपराधियो ने पेट मे गोली मारी थी.थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि घटना के कारणों का पता नही चल पाया है.मामले की जांच की जा रही है.बताया जा रहा है कि मृत युवक का यूपी के कानपुर में होटल व्यवसाय का काम था.हाल ही में वह वहां से घर आया था.ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक गली में वह मोबाइल से बात कर रहा था.इसी दौरान अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया.घटना के बाद इलाके में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है.
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस की टीम ने मौके से पिस्टल बरामद किया है बैरगनिया से इलाज के लिए शहर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल डा वरूण कुमार के यहाँ भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक वरूण कुमार ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है