विमल किशोर सिंह
बैरगनिया(सीतामढ़ी)बागमती-लालबकैया नदी में आई उफान व लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बैरगनिया के कई निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर जाने से सैकड़ो घर मे पानी घुस चुका है।नेपाल के रौतहट जिले में बढ़ते बाढ़ के पानी के दबाब से जिला प्रशासन ने नागरिकों को अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया है जिससे बैरगनिया वासी काफी दहशत में है।बैरगनिया के जिन घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है वे परिवार के सदस्य सुरक्षित स्थानों पर पहुँच चुके है।बागमती नदी के बाढ़ का पानी धीरे-धीरे अख्ता पश्चमी चकवा पंचायत के वार्ड-13 पिपराढी सुल्तान को अपनी आगोश में ले लिया है।इस टोला के तकरीबन 50 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है इन परिवारों के लोग अपने-पराए लोगो के ऊंचे घरों में शरण ले रहे है।लालबकैया नदी के उफान से जमुआ,हसीमा,बिलरदेह का निचला निलाका प्रभावित हो चुका है व प्रभावित परिवार भी सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है।बरसात के पानी से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सरेह पट चुका है,चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है ऊपर से गौर में पानी आने व बर्ष-2017 के 13 अगस्त को आई प्रलयंकारी बाढ़ से हुई जानमाल से सबक लेकर लोग जान माल की सुरक्षा में जुट चुके है।बाढ़ आने की संभावना को लेकर शुक्रवार को सब्जी के दामो में अचानक उछाल आया गया है।लोग महंगे दामो पर भी सब्जी की खरीददारी जमकर की है वही चावल,दाल, आटा की खूब बिक्री हुई है।मूसलाधार बारिश ने झुग्ग्गी झोपड़ियों में खाधान का दुकान करने वालो का काफी बुरा हाल कर दिया है।बहरहाल क्षेत्र के लोग काफी दहशत में है।फोटो-पिपराढी सुल्तान गाँव मे घुसा बागमती के बाढ़ का पानी,घर छोड़कर लोग सुरक्षित स्थान पहुँचे।