अपराध के खबरें

गरीबों के मसिहा बने रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना

विमल किशोर सिंह
रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना
सीतामढ़ी/रीगा
जिले में आई विनाशकारी बाढ़ से लोगों को निजात नही मिल रही है. इस बाढ़ की विभीषिका ने सभी के कमर तोड़ कर रख दिया है।लेकिन एक तरफ देखें तो सरकार के तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।रविवार दोपहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद रुन्नीसैदपुर पहुंच कर बाढ़ के स्थिति का जायजा लिया।सभी अधिकारियों को बताया गया कि अगर जाने का रास्ता नहीं हो तो हेलीकॉप्टर से सहायता पहूंचाया जाए।किसी भी बाढ़ पीड़ित परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये।वहीं सीतामढ़ी के डीएम डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह रात को भी घूम कर बाढ़ पीड़ितों तक सुविधा उपलब्ध कराने का काम करते हैं।इधर रीगा के विधायक अमित कुमार टुन्ना गरीबों तक खाना एवं राहत पहुंचाने के लिए कभी अपने सहयोगियों के साथ पैकिंग करते नजर आते हैं तो कभी माथे पर बोरी लादकर दो किलोमीटर तक पैदल चलकर गांव गांव पहूंचाने का काम भी करते हैं।एक सवाल के जबाब मे उन्होंने ने बताया कि मैं तो असहाय लोगों की सेवा कर रहा हूं।वहीं उनके सहयोगी दल अजित प्रियदर्शी, नवीन सिंह, पप्पू सिंह, धीरज कुमार, सहदेव पासवान इन सभी के योगदान भी सराहनीय है।रविवार को भी सुप्पी प्रखंड के दर्जनों गांवों में पैदल चलकर बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पहूंचाने का काम किया गया।इसी बीच एक खबर बाजार में फैली और लोजपा प्रखंड कार्यालय का झंडा झूका दिया गया।समस्तीपुर के सांसद रामचन्द्र पासवान जी का निधन हो गया है ऐसा प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान ने बताया।उनके द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया उनके साथ दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।उन्होंने बताया रीगा लोजपा परिवार बहुत दुःख व्यक्त करता है।रीगा मेजरगंज पथ पर आवागमन पुनः बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।कल सावन का प्रथम सोमबारी भी है कांवड़ियों का जत्था जगह जल भरने के लिए जाते दिखे।प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालय सजधज कर तैयार है।प्रथम सोमबारी पर श्रद्धालु भिन्न भिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live