अपराध के खबरें

सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तीन महीने के लंबित वेतन के लिए


विमल किशोर सिंह

बैरगनिया।(सीतामढ़ी)नगर पंचायत,बैरगनिया के सफाईकर्मी तीन माह के लंबित वेतन,मानदेय की भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है,नगर क्षेत्र की स्थिति नारकीय बन गयी है।मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के 4 वेतनभोगी,4 मानदेय कर्मी,103 दैनिक सफाईकर्मी को माह अप्रैल से वेतन,मानदेय एवं दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी फलस्वरूप आक्रोशित सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए है साथ ही शहर की सड़कों पर कचड़े को जगह-जगह और अधिक फैला दिया है जिसके कारण शहर की सभी सड़को की स्थिति नारकीय हो गयी है।नप कार्यालय के मुख्य गेट पर भी कचरे को फैला दिया है ताकि कोई भी कर्मी काम नहीं कर सके बाबजूद नप कर्मी कचड़े के बीच ही कार्यालय का संचालन कर रहे है।कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया की सफाईकर्मियों को अब सरकार ने ऑनलाइन के द्वारा ही खाता के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की है फलस्वरूप बिलम्ब हुई है।उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी के खाते में राशि भेजी जा रही है साथ ही उनलोगों से पहल की जा रही है कि सभी काम पर लौट आए अगले दो-तीन दिनों में ही सभी के खाते में उनकी राशि भेज दी जाएगी।सफाईकर्मी भुगतान के बाद ही काम पर लौटने की जिद पर अड़े हुए है।फोटो-नगर के बर्फ फैक्ट्री रोड, नप कार्यालय,पटेल चौक पर गंदगी का दृश्य।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live