अपराध के खबरें

लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहूंचाने का कार्य कर रहे हैं रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना

विमल किशोर सिंह
रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना 

सीतामढ़ी/रीगा,सुप्पी, बैरगनिया में वर्षा बंद होने के साथ बाढ़ के पानी घटते दिख रहे हैं परन्तु लोगों की परेशानियों को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।लोगों के अन्दर महामारी फैलने का डर बसा हुआ है।रीगा के समाजसेवी नरेन्द्र कुमार सिंह एवं लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के द्वारा जिला प्रशासन से बार बार मांग किया जा रहा है कि गांव के गली मोहल्ले में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जाए ताकि महामारी फैलने से रोका जा सके।इधर रीगा विधायक अमित कुमार" टुन्ना"का कार्य काबिलेतारीफ है, उनके द्वारा लगातार कभी कमर भर पानी तो कभी गर्दन पानी पार करके लोगों तक खुद अपनी हाथों से राहत पहूंचाने का कार्य कर रहे हैं।शनिवार को भी रीगा प्रखंड के गणेशपुर बभनगामा, कुशुमपुर बखरी सुप्पी प्रखंड के कोठियांराय ,सुप्पी,रमनगरा, आदि गांवों में जाकर अपने हाथों से लोगों तक राहत पहूंचाया।रीगा के स्थानीय लोगों ने विधायक से मांग की है कि दवा का छिड़काव कहीं नहीं हो रहा है दवा का छिड़काव भी करवाने का काम विधायक जी अपने स्तर पर करवाएं।जिससे महामारी फैलने से रोका जा सके।वहीं सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने स्तर से बाढ़ के स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी बाढ़ पीड़ित परिवार को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।बाढ़ इस बार भी लोगों पर कहर बनकर टूटा कितने लोग घर से बेघर हो गए आखिर कब तक सीतामढ़ी के लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी।रीगा के समाजसेवी अजित प्रियदर्शी ने बताया कि हमलोग 1993 से बाढ़ की विभिषिका को झेल रहा हूं।अब तो आदत सी बन गई है।हर साल लाखों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ता है।लेकिन सरकार का कोई पहल इस पर नही चल रहा है।उन्होंने बताया कि इस बार भी लोगों को भारी क्षति पहुंची है।इस बार के पानी को देखकर लोगों मे डर बना हुआ है कि कहीं इसी बाढ़ का पानी ना आ जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रीगा प्रखंड क्षेत्र के कुछ बाढ़ पीड़ितों के खाते में पैसे आने शुरू भी हो गए हैं।जिला प्रशासन के तत्परता के कारण ही यह संभव हुआ है ऐसा स्थनीय लोगों ने बताया।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ सीतामढ़ी के सांसद पिंटू 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live