अपराध के खबरें

बेगूसराय में रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ क्लर्क, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दबोचा



राजेश कुमार वर्मा/पंकज कुमार कर्ण

बेगूसराय ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बेगूसराय जिला समाहरणालय में विजिलेंस की टीम ने विकास भवन में विधि शाखा के लिपिक के तौर पर कार्यरत संजीव कुमार को मोटी रकम वसूलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम ने डीडीसी कार्यालय में घूस लेते हुए रंगे हाथ क्लर्क को दबोचा है । क्लर्क संजीव कुमार कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात था । संजीव विकास भवन के विधि शाखा में क्लर्क के रुप में काम कर रहा था । बताया जा रहा है कि मथुरापुर के रहने वाले पिंटू कुमार ने विजिलेंस की टीम को बताया था कि हाईकोर्ट से २६ अप्रैल १८ को आदेश मिलने के बावजूद भी विधि शाखा के प्रधान लिपि संजीव कुमार गाड़ी रिलीज करने के एवज में ३० हजार रुपये की मांग कर रहे थे । आज रविवार के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी घूस लेने के चक्कर में संजीव ऑफिस में बैठे हुए थे ।
 रविवार के दिन विजिलेंस की टीम पहले से जाल बिछाकर रखी हुई थी । क्लर्क ने जैसे ही ३० हजार रुपये की मोटी रकम नगद राशि के रूप में रिश्वत ली । उसी समय टीम ने उसपर धावा बोल दिया । वह रंगे हाथ टीम के हत्थे चढ़ गया ।निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम को ये सफलता हासिल हुई । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live