अपराध के खबरें

प्रधानाध्यपक के स्थानांतरण न होने से आक्रोशित मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा धरना का निर्णय


ब्यूरो:राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सरसौना पंचायत के वार्ड-01 में अवस्थित प्रा. वि. गौसपुर सरसौना के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह पर स्थानीय मुखिया लक्ष्मी देवी द्वारा विविन्न आरोप लगाते हुए जांच एवं स्थानांतरण की मांग को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था। आवेदन उपरांत प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा जांच भी किया गया था,मगर जांच उपरांत क्या हुआ, स्थानीय मुखिया को मालूम नहीं। फिलहाल प्रधानाध्यपक अपने पद पर विद्यालय में बने हुए हैं। इसी से नाखुश होकर स्थानीय मुखिया ने उक्त शिक्षक के स्थानांतरण करवाने को हेतु अपने सहयोगी ग्रामीणों को साथ धरना पर बैठने का निर्णय ली है। श्री मुखिया ने कहा है कि 05 जुलाई तक उक्त शिक्षक का स्थानांतरण अगर नहीं होता है, तो ग्रामीण 06 जुलाई को विद्यालय परिसर में धरना पर बैठ जाएंगे। उधर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने भी अपने ऊपर लगाऐ आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था, जिसमे मुखिया पति ज्ञान शंकर कौशल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुखिया पति हमसे विद्यालय विकास के पैसा में से पचास हजार रुपये रंगदारी के रूप में मांगते हैं, इनकार करने पर गाली-गलौज और देख लेने की धमकी दी। इसी सब कारणों से आक्रोशित होकर अपने पत्नी लक्ष्मी देवी, जो कि वर्तमान मुखिया हैं, के द्वारा हमारे विरुद्ध आवेदनवाजी करवाते हैं। फिलहाल दोनो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, बस इन्तेजार है सम्बन्धित पदाधिकारी के जांच उपरांत निर्णय का। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live