कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-हाजीपुर रेल लाईन निर्माण के सबाल पर धरना में भाग लेंगे ताजपुरवासी - सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । चिरप्रतिक्षित भोला टॉकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी निर्माण कार्य शुरू करने,रेल कारखाने में पीएम निर्माण कार्य शुरू करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोध्दार करने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-हाजीपुर एवं केवल स्थान नई रेल लाईन को मंजूरी देकर कार्य शुरू करने, बंद पड़े चीनी मील,जूट मील चालू करने समेत जिलाहित की अन्य मांगों को लेकर सर्वदलीय जिला विकास मंच द्वारा २३ जुलाई को ११ बजे से जिलाधिकारी के समक्ष सरकारी बस पड़ाव में आयोजित धरना-सभा को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर सोमवार को मंच के संयोजक, शत्रुधन राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रधुनाथ राय, शशिभूषण शर्मा, अरूण प्रकाश समेत अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सधन जनसंपर्क अभियान चलाकर आहूत धरना में भाग लेकर शानदार ढंग से सफल बनाने की अपील छात्र, नौजवान, व्यवसाई, बुद्धिजीवी समेत तमाम राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं से की गई।
इस आशय की जानकारी प्रेस को देते हुए मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय ने कहा कि इन मांगों को पूरा होने से जिले के विकास के रास्ते खूलेंगे। उक्त धरना-सभा में भाग लेने की अपील की।