राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज २७ अगस्त,१९ ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय हॉस्पिटल चौक पर अवस्थित एटीएम में पहले से मौजूद अज्ञात उचक्के ने पैसा निकाल रहे एक ग्राहक के एटीएम खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए। जानकारी देते हुए सरसौना गांव के रणवीर कुमार सिंह नामक शिकायतकर्ता ने बताया कि वे एटीएम से अपने एसबीआई खाते से रुपये निकालने गए थे। एटीएम में पहले से एक युवक मौजूद था। बताया कि एक बार में इन्होंने 15 हजार रुपये निकाल लिए। दुबारे में कार्ड डालकर और पैसा निकालने लगे तो नहीं निकला। इसपर वहाँ पर मौजूद युवक ने मशीन के सबसे ऊपर वाला बटन खराब हो जाने की बात कहकर उसके नीचे के बटन दबाने को कहा। उस बटन को दबाने के बाद भी पैसा नहीं निकला तो ग्राहक अपना कार्ड लेकर वापस लौट गए। बाद में मोबाइल पर 10 हजार रूप निकल जाने का मैसेज आया। आशंका जताई जा रही है कि एटीएम में मौजूद अज्ञात उचक्के ने पासवर्ड की चोरी कर पैसे उड़ा लिए। खाताधारी के द्वारा घटना की सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी गई है।