राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है । समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर निजामत से १२ अपराधियों को देशी शराब एंव हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल ,चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर पुरानी मिल के पास की है जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं और शराब पी रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को धर दबोचा। वही दो अपराधी प्रभाकर राय और दिवाकर राय अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा दे मौके से फरार हो गया। फरार अपराधी दिवाकर की बाइक को पुलिस ने मौके से जप्त कर लिया है। बाइक की तलाशी के दौरान पुलिस को एक देसी पिस्टल चार जिंदा कारतूस मिले हैं। वहीं पुलिस ने मिल में छुपा कर रखे गए 18 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है।
वही दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही जितवारपुर कन्हैया चौक के पास की है जहां एक चार चक्का वाहन से शराब उतारा जा रहा था और उसे लेने के लिए कुछ कारोबारी इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 कार्टन शराब के साथ 8 कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है । उपरोक्त जानकारी सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने आज प्रेसवार्ता के दरम्यान संवाददाताओं को दिया।