अपराध के खबरें

जयप्रकाश मण्डल सहित रेल मण्डल के कुल 16 ट्रैक मेंटेनरों को जेई (पीवे) पद पर दी गई पदोन्नति


राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) पूर्व मध्य रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी के निर्देश पर मापदंड पर खड़े उतरने वाले कर्मियों की सुयोग्यता जांच परीक्षा, जो की 31 मई 2019 को आयोजित की गई थी, के अंतिम रिजल्ट में दरभंगा के जयप्रकाश मण्डल सहित कुल 16 कर्मियों को पदोन्नति देते हुए जेई (पीवे)/लेवल- 6 पद पर पदोन्नति दी गयी है। जिन रेलकर्मियों नाम अंतिम प्रकाशन सूची में आया है उनमे सुगौली के 04, सकरी के 04, दरभंगा के 02, बापुधाम मोतीहारी के 01, हसनपुर रोड के 01, जनकपुर रोड के 01, समस्तीपुर के 01, मुक्तापुर के 01 एवं सहरसा के 01 ट्रैकमेंटेनर की पदोन्नति जेई (पीवे) के पद पर की गयी है। ज्ञात हो की कुल 16 कर्मियों में से 15 कर्मी एससी/एसटी संवर्ग से हैं। इस अवसर पर एससी/एसटी रेल एसो के मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) अनिल प्रकाश को साधुवाद देते हुए कहा है की उनके कारण ही इस समुदाय के लोग, खासकर जो रेलसेवा में अपने जीवन का तीन दशक से ज्यादा का समय दे चुके हैं और कई तो अब सेवानिवृति के काफी करीब भी हैं, ऐसे समय में इन कर्मियों जो पदोन्नति दिया गया है इस कारण से ये और अधिक सेवाभाव से कार्य कर भारतीय रेल को विश्व पटल पर नंबर 01 बनाने की दिशा में और भी उत्साह से कार्य करेंगे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live