राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारा बुलंद करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज सेल्फी विद ट्री मुहिम के द्वारा समस्तीपुर जिला के रोसरा प्रखंड अंतर्गत सोनू पुर गांव निवासी पशु चिकित्सक श्री घनश्याम झा जी के यहां नेताजी के नाम से 18 पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सेल्फी विद ट्री अभियान के संस्थापक पौधा वाले गुरुजी ट्री मैन राजेश कुमार सुमन उपस्थित ग्रामवासियों से हर एक शुभ कार्य के अवसर पर पौधरोपण करने के लिए अपील किया। इसके अलावा तमाम लोगों से जन्मदिन और शादी के सालगिरह के अवसर पर केक काटने के साथ साथ पौधरोपण कर इको फ्रेंडली जन्मदिन या शादी का सालगिरह मनाने के लिए विशेष आग्रह किया गया। इसके साथ साथ बेटी के शादी से पहले फलदान कार्यक्रम में पांच प्रकार के फल भेंट करने के साथ पांच प्रकार का फलदार पौधा भी भेंट करने के लिए अपील किया। श्री सुमन पौधरोपण से पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए नमन किया और भारत की आजादी में उनके योगदान को युवाओं के बीच रखा। इस अवसर पर गांव के युवा शिक्षाविद राकेश कुमार यादव, सहायक शिक्षक संतोष कुमार, श्री घनश्याम झा, विकास कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।