राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन कुमार चौधरी
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के तत्वाधान तथा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय के निर्देशानुसार पंचायत सरकार भवन पतैली पूर्वी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत राज पतैली पूर्वी की मुखिया श्रीमती किरण कुमारी ने की इस अवसर पर ग्राम कचहरी पतैली पूर्वी के सरपंच श्री रामचंद्र पासवान पैनल अधिवक्ता श्री सुरेश प्रसाद महतो श्री बिट्टू पासवान उप मुखिया श्री महेश्वर कापर , योगेंद्र पासवान , मनोज राय राम बहादुर पासवान , न्याय मित्र रेखा रानी , रुको देवी , चुनचुन पासवान , मोहम्मद नबी जान , रामनाथ पासवान सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के तत्वाधान तथा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय के निर्देशानुसार पंचायत सरकार भवन पतैली पूर्वी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत राज पतैली पूर्वी की मुखिया श्रीमती किरण कुमारी ने की इस अवसर पर ग्राम कचहरी पतैली पूर्वी के सरपंच श्री रामचंद्र पासवान पैनल अधिवक्ता श्री सुरेश प्रसाद महतो श्री बिट्टू पासवान उप मुखिया श्री महेश्वर कापर , योगेंद्र पासवान , मनोज राय राम बहादुर पासवान , न्याय मित्र रेखा रानी , रुको देवी , चुनचुन पासवान , मोहम्मद नबी जान , रामनाथ पासवान सहित बहुत से लोग उपस्थित थे।