अपराध के खबरें

डीएम की अध्यक्षता में बकरीद पर्व-2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी: जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को डी0आर0डी0ए0 सभाकक्ष, मधुबनी में आगामी बकरीद पर्व-2019 तथा श्रावणी मेला के चौथा सोमवारी के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने हेतु बैठक आहूत की गयी।
 इस बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री गणेश कुमार समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,थानाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा इस अवसर पर सभी अनुमंडलवार तथा प्रखंडवार संवेदनशील स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाये हेतु किये गये उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। चूंकि श्रावणी मेला का चौथा सोमवारी तथा बकरीद पर्व दिनांक 12.08.2019 को ही पड़ता है। इसलिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी एवं निगरानी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो। बकरीद के अवसर पर सुबह 08ः00 बजे पूर्वा0 से ही नवाज अदा करने के बाद कुर्बानी का कार्यक्रम लगातार दो दिनों तक चलता है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला का चौथा सोमवारी होने के कारण सभी प्रमुख शिवालयों में काफी भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। जिसको मद्देनजर सभी शिवालयों में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा कारणों से सी0सी0टी0वी0 लगाने, श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा-अर्चना में तेजी लाने जिससे की भीड़ जमा नहीं हो, तथा कपिलेश्वरस्थान में भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने, नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने एवं अन्य प्रमुख शिवालयों में भी भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से चल रहे अफवाहों का शीघ्र खंडन करने एवं कार्रवाई करने, सभी संवेदनशील क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live