राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का उद्घाटन दी प्रज्वलित करके वृहस्पतिवार को किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी यहां 25 वर्षो से बहूत ही हर्षो उल्लास और धूम धाम से मनाया जाता हैं। हर साल की भांति इस बार भी 2151 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली गई और पूजा की शुरुआत हो गई इस कृष्ण जन्माष्टमी पूजा का आयोजन कलश शोभा यात्रा से शूरु होकर 7 दिनों तक चलता है।
इस पूजा के आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय हो जाता है और लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
इस कार्यक्रम में बहुत ही विद्वान साधु संत का आगमन होता आया है और इस बार भी मध्य प्रदेश के माता अनपूर्णा का आगमन हुआ है।
भजन, कृतन और रासलीला का आयोजन होता है जिससे लोगो को और गांव समाज मे शांति समृद्धि का विकास हो।
सभी कन्याओं के लिए प्रसाद का व्यवस्था की गई जिसे टिंकू यादव और उनके युवा कार्यकर्ताओ ने सभी कन्याओं को प्रसाद खिलाया, टिंकू यादव भी मौके पर मौजूद होकर कन्याओं की सेवा की और प्रसाद बांटा।
इस पूजा का मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश से आये संत अनपूर्ण माता, मौके पर मौजूद प्रमुख आरती देवी, मेला का सचिव व मुखिया गणेश महतो, पूर्व जि० पार्षद टिंकू यादव, स्वास्थ समिति सदस्य शिवशंकर राय, मुखिया जगन्नाथ साह, रामजपित कुमार , सरपंच शिवचंद्र कापर, पंसस उर्मिला देवी , पंडित आयोजनकर्ता रामनरेश राय, महामंडलेश्वर राम सेवक दास शास्त्री, ढ़ी इस्वर राय, पार्वती देवी राम कुमार महतो के अलावे सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।