राजेश कुमार वर्मा/शाह मोहम्मद
दरभंगा ( मिथिला हिन्दी न्यूज) सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में चर्चित अतिसक्रिय दरभंगा की गैर सरकारी संस्था '' अंजुमन कारवान ए मिल्लत '' की ओर से शनिवार को आर्थिक रूप से मजबूर व कमज़ोर एक परिवार की बेटी की शादी के लिए 25 हज़ार नगद और कुछ ज़रूरी सामान से मदद किया गया । ज़रूरतमंद परिवार के लिए जिन लोगों ने सहयोग किया अल्लाह उनके सहयोग को कुबूल फरमाए, आमीन ।
साथ ही जिन लोगों ने भविष्य में सहयोग देने का वादा किया है उनसे गुज़ारिश है कि वह जल्दी से जल्दी अपना सहयोग " अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत " के अध्यक्ष या अन्य सक्षम पदाधिकारी को दे दें ताकि आप सबका सहयोग उस परिवार तक १७ अगस्त १९ शादी की तारीख से पहले पहुंचा दी जाए, जिसके लिए शुक्रगुज़ार रहूंगा । इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष रियाज़ खान क़ादरी, उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद शमीम, सचिव इंजीनियर गनी हैदर ख़ान, उपाध्यक्ष रजाउल्ला अंसारी, हाफ़िज़ कामरान ख़ान, गुलाम मोहम्मद, रेयाजुद्दिन कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
साथ ही जिन लोगों ने भविष्य में सहयोग देने का वादा किया है उनसे गुज़ारिश है कि वह जल्दी से जल्दी अपना सहयोग " अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत " के अध्यक्ष या अन्य सक्षम पदाधिकारी को दे दें ताकि आप सबका सहयोग उस परिवार तक १७ अगस्त १९ शादी की तारीख से पहले पहुंचा दी जाए, जिसके लिए शुक्रगुज़ार रहूंगा । इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष रियाज़ खान क़ादरी, उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद शमीम, सचिव इंजीनियर गनी हैदर ख़ान, उपाध्यक्ष रजाउल्ला अंसारी, हाफ़िज़ कामरान ख़ान, गुलाम मोहम्मद, रेयाजुद्दिन कुरैशी आदि उपस्थित रहे।