पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी: ईखायुक्त, बिहार पटना के द्वारा बिहार राज्य चीनी निगम, लि0 की निजी क्षेत्र के निवेशकों को हस्तांतरित बंद ईकाई-सकरी के कर्मियों को बकाये वेतनादि उनके एक्जिट सेटलमेंट के तहत भुगतान हेतु मधुबनी जिला को आवंटन प्राप्त हुआ। प्राप्त आवंटन की निकासी ईखायुक्त, बिहार, पटना के शुद्धि पत्र में निहित प्रावधानों के आलोक में की गयी। विभागीय निदेश एवं जिला पदाधिकारी, मधुबनी से प्राप्त निदेश के आलोक में महाप्रबंधक, इकाई सकरी, जिला मधुबनी द्वारा प्री ऑडिट सूची प्राप्त होने पर प्राप्त प्री ऑडिट सूची के विरूद्ध कुल 27 सिजनल कर्मियों को भुगतान हेतु विवरणी महाप्रबंधक, ईकाई सकरी द्वारा उपलब्ध करायी गयी। उपलब्ध विवरणी के आधार पर श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं श्री अघनू यादव के द्वारा बुधवार को स्थानीय समाहरणालय, मधुबनी स्थित सभाकक्ष में 27 सिजनल कर्मियों को कुल राशि 44,55,308 रूपये का चेक वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा श्री धैर्य नारायण झा, श्री अशर्फी यादव, श्री केशव नारायण सिंह, श्री श्याम सुंदर सिंह, श्री राम स्वार्थ गोप, श्री राम खेलावन कमती, श्री सहदेव यादव, श्री रामा साहु, श्री गोपाल जी झा, श्री बैधनाथ झा, श्री राम लोचन यादव, मो0 गुलाब, श्री पवन कुमार मिश्र, श्री परमेश्वर यादव, श्री राजेन्द्र यादव, श्री राम बहादुर राय, श्री हरिवंश नारयण सिंह, श्री लक्ष्मण खतबे, मोफीदुर रहमान, आलमगीर खां, श्री रघुवीर चौधरी, श्री खोजेन्द्र चौधरी, श्री भुवनेश्वर चौधरी, मो0 पानो देवी, मो0 नूरजहां, मो0 गुलाब देवी, मो0 विमला देवी के बीच 44,55,308 रूपये की राशि का चेक वितरित किया जायेगा।
मधुबनी: ईखायुक्त, बिहार पटना के द्वारा बिहार राज्य चीनी निगम, लि0 की निजी क्षेत्र के निवेशकों को हस्तांतरित बंद ईकाई-सकरी के कर्मियों को बकाये वेतनादि उनके एक्जिट सेटलमेंट के तहत भुगतान हेतु मधुबनी जिला को आवंटन प्राप्त हुआ। प्राप्त आवंटन की निकासी ईखायुक्त, बिहार, पटना के शुद्धि पत्र में निहित प्रावधानों के आलोक में की गयी। विभागीय निदेश एवं जिला पदाधिकारी, मधुबनी से प्राप्त निदेश के आलोक में महाप्रबंधक, इकाई सकरी, जिला मधुबनी द्वारा प्री ऑडिट सूची प्राप्त होने पर प्राप्त प्री ऑडिट सूची के विरूद्ध कुल 27 सिजनल कर्मियों को भुगतान हेतु विवरणी महाप्रबंधक, ईकाई सकरी द्वारा उपलब्ध करायी गयी। उपलब्ध विवरणी के आधार पर श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं श्री अघनू यादव के द्वारा बुधवार को स्थानीय समाहरणालय, मधुबनी स्थित सभाकक्ष में 27 सिजनल कर्मियों को कुल राशि 44,55,308 रूपये का चेक वितरित किया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा श्री धैर्य नारायण झा, श्री अशर्फी यादव, श्री केशव नारायण सिंह, श्री श्याम सुंदर सिंह, श्री राम स्वार्थ गोप, श्री राम खेलावन कमती, श्री सहदेव यादव, श्री रामा साहु, श्री गोपाल जी झा, श्री बैधनाथ झा, श्री राम लोचन यादव, मो0 गुलाब, श्री पवन कुमार मिश्र, श्री परमेश्वर यादव, श्री राजेन्द्र यादव, श्री राम बहादुर राय, श्री हरिवंश नारयण सिंह, श्री लक्ष्मण खतबे, मोफीदुर रहमान, आलमगीर खां, श्री रघुवीर चौधरी, श्री खोजेन्द्र चौधरी, श्री भुवनेश्वर चौधरी, मो0 पानो देवी, मो0 नूरजहां, मो0 गुलाब देवी, मो0 विमला देवी के बीच 44,55,308 रूपये की राशि का चेक वितरित किया जायेगा।