संगठन का जाल बुनकर जुल्मी सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की तैयारी - माले
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मीडिया दर्शन कार्यालय ) । ब्रांच,पंचायत एवं प्रखंड सम्मेलन करते हुए 28-29 सितंबर को इस बार समस्तीपुर शहर में भाकपा माले अपना जिला सम्मेलन करेगी। इस आशय का निर्णय गुरूवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थाई समिति की बैठक में लिया गया। अमित कुमार, सुखलाल यादव, जीवछ पासवान, फूल बाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बकाया लेवी वसूली करने, नये सदस्यता भर्ती करने, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध के वार्षिक ग्राहक बनाने, विकास और कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन 1 सितंबर को अंगारधाट में आहूत, ताजपुर प्रखंड सम्मेलन 15 सितंबर को मोतीपुर खैनी गोदाम पर आहूत,समेत अन्य प्रखंड सम्मेलनों की समीक्षा की गई।
माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि जिले में हत्या- अपराध की घटना में बढ़ोतरी से आम-आवाम चिंतित है। वहीं दुर्घटना में भी प्रतिदिन लोग मारे जा रहे हैं।प्रशासन को इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए। प्रो० उमेश कुमार ने जिले एवं शहर के करीब-करीब तमाम चौराहें पर पुलिस संरक्षण में शराब बिक्री की निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। ताजपुर के बहादुरनगर में दलित महिलाओं को सीओ प्रकाश कुमार सिंहा द्वारा पीटे जाने की निंदा करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।बहादुरनगर के मनोज सिंह द्वारा करीब 35 कट्ठे सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर उल्टे उन्हीं के द्वारा हाईकोर्ट में अतिक्रमणवाद करने पर उनपर 420 का मुकदमा चलाने की मांग की अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा