राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/मधुबनी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । मधुबनी जिला में जिला स्तरीय 33 वां बाबा गणिनाथ पुजनोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। हनुमान प्रेम मंदिर स्टेशन चौक स्थित बाबा गणिनाथ जी की प्रतिमा बहुत ही भव्य है जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बाबा गणीनाथ को श्रद्धापूर्वक मानने वालों के लिए मानना है कि बाबा कई मुराद पूरा करते है।
जिला एवं जिला से बाहर रहने वाले लोग इस पूजा में अपने श्रद्धा अनुसार सहयोग कर रहे है। जिला स्तरीय पूजा होने के कारण श्रद्धालुओं का काफी भारी भीड़ यहां इकट्ठा होती है। कई जगहों से यहां जाने माने और सिद्ध भगत भी यहां आते है।
इस बार बाबा गणिनाथ पुजनोत्सव 31 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा जबकि 30 अगस्त शुक्रवार को न्योता का कार्यक्रम है।
इस पुजनोत्सव को सफलता पूर्वक बनाने के लिए हनुमान प्रेम मंदिर समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया गया । जिसकी अध्यक्षता वार्ड 18 के वार्ड पार्षद कैलाश साह कर रहे थे। इस बैठक में सचिव राजु कुमार राज, कोषाध्यक्ष राम प्रताप साह एवं समिति के अन्य सदस्य के साथ साथ बाहरी गणमान्य में कृष्ण मोहन जी, ज्योतिष पंकज झा शास्त्री, अजीत कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।