दलित महिला को अपमानित करने वाले सीओ को बर्खास्त कराने को जिला से लेकर पटना-विधानसभा तक होगा संघर्ष -.खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष
राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज 24 अगस्त 19)।123 डीसमल सरकारी जमीन पर रहिमाबाद पंचायत निवासी स्व० संत लाल सिंह के पुत्र मनोज सिंह द्वारा कुंडली मारकर बैठे रहने एवं उस जमीन के सामने सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे बहादुरनगर के दलितों को उजाड़ने का अतिक्रमण वाद उच्च न्यायालय में चलाकर जमीन खाली कराने की कोशिश के खिलाफ खेग्रामस राज्य कमिटी के निर्देश में शनिवार को खेग्रामस एवं भाकपा माले की 5 सदस्यीय टीम ने मामले की मौके पर जाकर जांच की। जांच टीम का नेतृत्व खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष जीवछ पासवान एवं भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, माले जिला नेता सरफराज अहमद जांच टीम में बतौर सदस्य भाग लिया।
जांच टीम पहले अलग-अलग पूछताछ की। फिर सामूहिक रूप से पूछताछ हुई। जांच टीम के आने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों दलित महिला-पुरुष मौके पर पहुंचकर बस्ती खाली कराने आये सीओ प्रकाश कुमार सिंहा से कागज दिखाने के नाम पर हुई बहस के दौरान सीओ द्वारा गाली-गलौज एवं धकेलकर गिरा देने से महिलाओं के घायल होने की बात बताया। जांच टीम को यह भी बताया गया कि घायल महिलाओं को ईलाज कराने के बजाए सीओ घटनास्थल से भाग गये। जांच टीम ने सरकारी जमीन पर बसे दलित बस्ती एवं मनोज सिंह के कब्जे वाली जमीन का मुआयना कर पटना भेजने के लिए फोटोग्राफी भी कराई।
जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सह माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने फर्जीवाड़ा के आरोपी मनोज सिंह पर 420 का मुकदमा दर्ज करने की जिला प्रशासन से मांग की साथ सरकार जमीन वास लेने एवं तमाम भूमिहीन दलित बसे परिवार को वासगीत पर्चा देने की भी मांग की। जांच टीम के संयोजक सह खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष जीवन पासवान ने कहा कि इन सबाल पर एसडीओ एवं डीएम से प्रतिनिधिमण्डल मिलकर अवगत करायेगी। इससे भी काम नहीं हुआ तो जिला से लेकर पटना- विधानसभा तक संघर्ष चलाया जाएगा। मौके पर माले के जीतेंद्र सहनी, प्रभात रंजन गुप्ता, मुंशी लाल राय, शिव बालक पासवान, सुशील पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, रधिया देवी, सुनीता देवी, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रो० उमेश कुमार
जिला सचिव भाकपा माले ताजपुर के द्वारा प्रेस को दिया गया।