राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भाकपा (माले) का 5वां उजियारपुर प्रखण्ड सम्मेलन ०१ सितम्बर को अंगारघाट में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । भाकपा माले के उजियारपुर प्रखंड कमिटी के नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने की अपील करते हुऐ कहां की भाजपा मार्का मोदी - 2 की सरकार सत्ता में वापस आने में सफल रही है । लेकिन, यह सरकार देश की मेहनतकश जनता, लोकतंत्र और संविधान के एक नम्बर की दुश्मन है | आप देख रहे हैं कि यह सरकार रैदास की मंदिर को दिल्ली में तोड़वा दिया है और अयोध्या में राम की मंदिर बनवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस कराकर मीडिया के माध्यम से उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है । मोदी की सरकार देश कि इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार साबित हुई है । इसने फसलों के लिए तय सरकारी कीमत पर किसानों से अनाज नही खरीदा । डीजल, खाद, बिजली का दाम बढ़ा दिया और झूठा प्रचार किया कि किसानों की आय दुगुनी हो गई है । इस निर्दयी सरकार ने फसल क्षति, बाढ़ - सुखाड़ के समय भी किसानों को कोई भी मदद नही किया । बल्कि, बीमा कंपनियों को 500 करोड़ फायदा पहुंचाने का काम किया है । यह सरकार लगातार किसान विरोधी कानून बनाने और उन्हें लागू करने की कोशिश कर रही है । एक बार फिर से समस्तीपुर जिला को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नही कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है ।
बिहार में नीतीश - मोदी की सरकार किसानों द्वारा जमीन की न्यायपूर्ण मांगों पर संघर्षों से डर गई है । खुद नीतीश द्वारा गठित आयोग ने जब रिपोर्ट सौंपी कि बिहार में 21 लाख 85 हजार एकड़ सरकारी जमीन है जो भू-माफियाओं व सामंती ताकतों के कब्जे में है, तो नीतीश ने उन जमीनों को अपनी सरकार व प्रशासन के बल पर मुक्त कराने में ताकत नही लगाई । उल्टे, यह सरकार पोखड़ के भिण्डा और सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को उजाड़ने में लगी हुई है । भाकपा (माले) अपनी स्थापना के समय से ही सबसे उत्पीड़ित और हाशिए पर धकेल दिए गए तबकों की पार्टी रही है । पार्टी की स्थापना किसानों की क्रांति के इस साफ समझदारी से हुई थी कि इसके केन्द्र में भूमिहीन खेत-मजदुर और गरीब किसान होंगे और ये ही भारत में जनता की जनवादी क्रांति की धुरी बनेंगे । पिछले पचास सालों में भाकपा (माले) का क्रांतिकारी संकल्प और भी दृढ़ हुआ है संघर्षों और पहलकदमियों का दायरा पार्टी और जन- संगठनों के नेतृत्व में बढ़ा है । आइए, 1 सितंबर 2019 को 10:00 दिन से अंगारघाट में भाकपा (माले) का 5वां उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग करें ।