राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) , 29 सितंबर 2019 । भाकपा माले का 5 वाँ उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन की सारी तैयारियां स्वागत समिति के द्वारा पूर्ण कर ली गई है । यह जानकारी स्वागताध्यक्ष एवं अंगारघाट के पूर्व मुखिया अनसार अहमद ने दी ।उन्होंने बताया कि भाकपा माले का सम्मेलन अंगारघाट चौक स्थित नवनिर्मित विवाह भवन में होगा जिसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र से चुने हुए 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे । प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के दो पोलिट ब्यूरो के सदस्य कॉ० राजा राम सिंह एवं कॉ० धीरेन्द्र झा भी भाग लेंगे जो न सिर्फ देश, दुनिया के अन्दर बदल रही सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों पर जोरदार चर्चा करेंगे बल्कि हमारे सामने राजनीतिक और सांगठनिक जिम्मेदारियों की कार्यनीति एवं रणनीति बनाई जायेगी ।उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उजियारपुर के मेहनतकश जनता के लिए जनसंघर्ष एवं वामपंथी राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।भाकपा माले अपनी क्रांतिकारी विचारधाराओं एवं जनता के ज्वलंत मुद्दों पर जनसंघर्षों के बदौलत उजियारपुर में सबसे बड़ी वामपंथी दल बन गई है । यह सम्मेलन उजियारपुर प्रखंड की राजनीतिक दिशा तय करेगी ।
भाकपा माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि सम्मेलन स्थल को जहाँ तोड़ण द्वारों, झण्डों, बैनरों एवं पोस्टरों से सजाया गया है वही सम्मेलन हॉल को कार्ल मार्क्स, लेनिन, स्टालिन, भगत सिंह, चे ग्वेरा, सुभाष चन्द्र बोस, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जैसे महान दार्शनिक, चिन्तक, क्रांतिकारियों की तस्वीरों को लगाया गया है जो न सिर्फ आजादी की लड़ाई में शहीदों की कुर्बानियों को यादगार बना देंगे बल्कि कार्ल मार्क्स एवं लेनिन जैसे महान दार्शनिक एवं मेहनतकश जनता को राजसत्ता के प्राप्ति का रास्ता भी दिखा देंगे ।स्वागत मन्त्री हरिकान्त गिरि ने बताया कि सभी अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए 50 वालन्टियर सम्मेलन स्थल पर तैनात किया जा रहा है ।
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) , 29 सितंबर 2019 । भाकपा माले का 5 वाँ उजियारपुर प्रखंड सम्मेलन की सारी तैयारियां स्वागत समिति के द्वारा पूर्ण कर ली गई है । यह जानकारी स्वागताध्यक्ष एवं अंगारघाट के पूर्व मुखिया अनसार अहमद ने दी ।उन्होंने बताया कि भाकपा माले का सम्मेलन अंगारघाट चौक स्थित नवनिर्मित विवाह भवन में होगा जिसमें पूरे प्रखंड क्षेत्र से चुने हुए 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे । प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी के दो पोलिट ब्यूरो के सदस्य कॉ० राजा राम सिंह एवं कॉ० धीरेन्द्र झा भी भाग लेंगे जो न सिर्फ देश, दुनिया के अन्दर बदल रही सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों पर जोरदार चर्चा करेंगे बल्कि हमारे सामने राजनीतिक और सांगठनिक जिम्मेदारियों की कार्यनीति एवं रणनीति बनाई जायेगी ।उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उजियारपुर के मेहनतकश जनता के लिए जनसंघर्ष एवं वामपंथी राजनीति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।भाकपा माले अपनी क्रांतिकारी विचारधाराओं एवं जनता के ज्वलंत मुद्दों पर जनसंघर्षों के बदौलत उजियारपुर में सबसे बड़ी वामपंथी दल बन गई है । यह सम्मेलन उजियारपुर प्रखंड की राजनीतिक दिशा तय करेगी ।
भाकपा माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि सम्मेलन स्थल को जहाँ तोड़ण द्वारों, झण्डों, बैनरों एवं पोस्टरों से सजाया गया है वही सम्मेलन हॉल को कार्ल मार्क्स, लेनिन, स्टालिन, भगत सिंह, चे ग्वेरा, सुभाष चन्द्र बोस, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जैसे महान दार्शनिक, चिन्तक, क्रांतिकारियों की तस्वीरों को लगाया गया है जो न सिर्फ आजादी की लड़ाई में शहीदों की कुर्बानियों को यादगार बना देंगे बल्कि कार्ल मार्क्स एवं लेनिन जैसे महान दार्शनिक एवं मेहनतकश जनता को राजसत्ता के प्राप्ति का रास्ता भी दिखा देंगे ।स्वागत मन्त्री हरिकान्त गिरि ने बताया कि सभी अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए 50 वालन्टियर सम्मेलन स्थल पर तैनात किया जा रहा है ।