राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसोसिएशन, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मण्डल के मण्डल कार्यालय पर भी 73 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने ध्वाजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दिये। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक के साथ समस्तीपुर शाखा मंत्री अर्जुन कुमार, रमेश कुमार राम, संजय कुमार राम, कन्हैया लाल पासवान, लक्ष्मी राम, बिरजू कुमार, आलोक आनंद के साथ एसो से जुड़े अनेकों साथी उपस्थित रहे। साथ में ईसीआरकेयू के मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार झा भी उपस्थित थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे आरपीएफ़ के अधिकारी एवं जवानों की गौरवमयी उपस्थिती के कारण राष्ट्रीय पर्व काफी गौरवान्वित तरीके से मनाया गया। सभी साथियों का हृदय से आभार। उपरोक्त जानकारी लालबाबू राम, मण्डल मंत्री, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाईज़ एसोसिएशन, पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर मण्डल ने दुरभाष पर दिया ..