राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस द्वारा सदर अस्पताल रक्त दान कार्यालय समस्तीपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी जी का 75 वाँ जन्म दिवस के शु अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया । रक्त दान शिविर मे स्वंय जिलाध्यक्ष युवा कॉंग्रेस एखलाकुर रहमान सिद्दिकी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार , गुफरान अहमद , सुशील कुमार राय, इम्तेयाज अहमद, ने रक्त दान किया । वही जिलाध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा कि भारत मे मतदान के लिये आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया! भारत मे कम्प्यूटराइजेशन से एक नईं युग कि शुरुआत कि गइ यह उन्हीं कि देन है! स्व राजीव गाँधी ने देश कि एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए अपने जान कि कुर्बानी दे दी आज के युवा पिढ़ियों के लिए वे प्रेरणा श्रोत है । युवा कॉंग्रेस कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जगन्नाथ मिश्रा जी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया और उनके आत्मा कि शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया । उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जगन्नाथ मिश्रा जी के निधन से भारतीय राजनीति में एक अपूर्णीय क्षति हुई! जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी । मौके पर अमीत कुमार,अबू तनवीर, गफुर अहमद,देवीता गुप्ता, अफ्रोज आलम, सुनील पासवान, उमेश राय,मो० मोईउद्दीन , मधुकेश कुमार आदि उपस्थित थे ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला युवा कॉंग्रेस द्वारा सदर अस्पताल रक्त दान कार्यालय समस्तीपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी जी का 75 वाँ जन्म दिवस के शु अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया । रक्त दान शिविर मे स्वंय जिलाध्यक्ष युवा कॉंग्रेस एखलाकुर रहमान सिद्दिकी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार , गुफरान अहमद , सुशील कुमार राय, इम्तेयाज अहमद, ने रक्त दान किया । वही जिलाध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा कि भारत मे मतदान के लिये आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया! भारत मे कम्प्यूटराइजेशन से एक नईं युग कि शुरुआत कि गइ यह उन्हीं कि देन है! स्व राजीव गाँधी ने देश कि एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए अपने जान कि कुर्बानी दे दी आज के युवा पिढ़ियों के लिए वे प्रेरणा श्रोत है । युवा कॉंग्रेस कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जगन्नाथ मिश्रा जी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया और उनके आत्मा कि शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया । उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष एखलाकुर रहमान सिद्दिकी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जगन्नाथ मिश्रा जी के निधन से भारतीय राजनीति में एक अपूर्णीय क्षति हुई! जिसकी कमी हमेशा खलती रहेगी । मौके पर अमीत कुमार,अबू तनवीर, गफुर अहमद,देवीता गुप्ता, अफ्रोज आलम, सुनील पासवान, उमेश राय,मो० मोईउद्दीन , मधुकेश कुमार आदि उपस्थित थे ।