पप्पू कुमार पूर्वे
बिहार के मधुबनी जिला में मंगलवार शाम को 7:30 बजे के आसपास लौकही की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने खुटौना थाना के गौईत परसाही स्थित पश्चिमी कोशी नहर के किनारे खुटौना लौकही मुख्य सड़क से दक्षिण बसे महादलित मुसहर समुदाय के दर्जनों खेल रहे बच्चों को रौंदते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। इस जगह पर लगभग सैकडों घर बसे हुए हैं। गौरतलब है कि खेल रहे बच्चों में श्याम सदाय के 6 बर्षीय पुत्र माधव सदाय व दिलीप सदाय की 8 वर्षीय पुत्री द्रौपदी कुमारी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं भागवत सदाय के 10 वर्षीय और 13 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी व उषा कुमारी तथा श्रीदेव सदाय की 12 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी व 10 वर्षीया सरिता कुमारी और लखन सदाय के 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप सदाय बुरी तरह घायल है। इन घायल छह बच्चों में मुक्ति सदाय, रेखा कुमारी व रीता कुमारी को नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं उषा कुमारी, सरिता कुमारी तथा प्रदीप कुमार का स्थानीय पीएचसी मे उपचार चल रहा है। जबकि घटना के मद्देनजर आज सुबह(बुधवार) से ग्रामीणों ने लौकही-खुटौना सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने वाहन समेत चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने पर लाये दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिए। जाम की सूचनामिलने पर बीडीओ प्रभात कुमार दत व सीओ ने जाम स्थल पर पहुँचकर मृतक के परिजनों को जल्द ही मुआवजे दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम को हटाने की कोशिश की।
बिहार के मधुबनी जिला में मंगलवार शाम को 7:30 बजे के आसपास लौकही की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने खुटौना थाना के गौईत परसाही स्थित पश्चिमी कोशी नहर के किनारे खुटौना लौकही मुख्य सड़क से दक्षिण बसे महादलित मुसहर समुदाय के दर्जनों खेल रहे बच्चों को रौंदते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। इस जगह पर लगभग सैकडों घर बसे हुए हैं। गौरतलब है कि खेल रहे बच्चों में श्याम सदाय के 6 बर्षीय पुत्र माधव सदाय व दिलीप सदाय की 8 वर्षीय पुत्री द्रौपदी कुमारी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं भागवत सदाय के 10 वर्षीय और 13 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी व उषा कुमारी तथा श्रीदेव सदाय की 12 वर्षीया पुत्री रीता कुमारी व 10 वर्षीया सरिता कुमारी और लखन सदाय के 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप सदाय बुरी तरह घायल है। इन घायल छह बच्चों में मुक्ति सदाय, रेखा कुमारी व रीता कुमारी को नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं उषा कुमारी, सरिता कुमारी तथा प्रदीप कुमार का स्थानीय पीएचसी मे उपचार चल रहा है। जबकि घटना के मद्देनजर आज सुबह(बुधवार) से ग्रामीणों ने लौकही-खुटौना सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने वाहन समेत चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने पर लाये दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिए। जाम की सूचनामिलने पर बीडीओ प्रभात कुमार दत व सीओ ने जाम स्थल पर पहुँचकर मृतक के परिजनों को जल्द ही मुआवजे दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम को हटाने की कोशिश की।