संवाद
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केंद्र में गृह राज्यमंत्री बन गए हैं. अब प्रदेश बीजेपी के सामने ये दुविधा है कि अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? चूंकि बिहार बीजेपी के संगठन चुनाव का भी वक्त है तो बीजेपी के नेता ये कह रहे हैं कि पहले संगठन चुनाव को निपटाया जाएगा. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी अपने नए अध्यक्ष की तलाश में है। संवाद के अनुसार की माने तो इस बार भी अध्यक्ष का नाम बिल्कुल नया होगा. इसमें तीन नेताओं के नाम तेजी से चल रहे हैं. सुशील चौधरी, गोपाल जी ठाकुर, मिथलेश तिवारी के नाम लिस्ट में ऊपर हैं. लेकिन लगे हाथ नेता ये भी कह देते है कि आला कमान किसी को भी प्रदेश अध्यक्ष का सेहरा पहना सकती है। विगत कुछ दिनों से चर्चा में था कि इस बार चुनाव जीतने और केंद्र में मंत्री नहीं बनने वाले पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, संजय जायसवाल जैसे दिग्गज सांसदों में से किसी एक को भी अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है। शायद ये घोषणा एक दो दिनों के अंदर हो जाए।