अपराध के खबरें

भाजपा के संगठन पर्व २०१९ के अन्तर्गत मुस्लिम बहुल बस्ती में चलाया गया सदस्यता अभियान


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर मध्य मंडल के लखनीपुर महेशपट्टी शक्ति केन्द्र में भाजपा के संगठन पर्व २०१९ अभियान के तहत मुस्लिम बहुल बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुमान अहमद शावरी ने बताया कि मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए हरसंभव मदद के लिए तैयार है और कर रही हैं । मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी कई योजनाओं को मूर्तरूप दिया है जिसमें स्कालरशिप योजना , तीन तलाक , एक हाथ कुरान तो दूसरे हाथ में कम्प्यूटर मदरसे का आधुनिकीकरण , उस्ताद , हुनर , मरकज जैसी अनेक योजनाओं धरातलीय है । भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण करने वाले नये सदस्यों का स्वागत का हार्दिक स्वागत करते हुए बधाई दिया वहीं सदस्यता प्रभारी पवन कुमार साह ने शुभकामनाएं दीं । सदस्यता अभियान के दरम्यान ही बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर शोकसभा का आयोजन भी किया गया जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व० मिश्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस मौके पर मो० अनवर , मो० कफिल , मो० गुलाब , मो० सैयुम , मो० सद्दाम , कृष्णदेव राय , सुनील कुमार राय , बब्लू दास , रामविनोद राय , राजेन्द्र प्रसाद महतो , सिद्धार्थ कुमार , रामबाबू महतो , आदेश कुमार , नवीन कुमार , मो० बसीर सैकड़ों सदस्य मौजूद थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live