राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के चकसाहो पंचायत स्थित भाजपा दक्षिण मंडल के शक्तिकेन्द्र में संगठन पर्व 2019 के तहत सदस्यता के अंतिम दिन विन्द वस्ती में सदस्यता अभियान मंडल महामंत्री सह सदस्यता प्रभारी रजनीश कुमार पोद्दार के नेतृत्व में चलाया गया । इस अवसर पर मोदी सरकार के योजनाओं के जानकारी विस्तार से दिया ।जिसमें सैंकड़ों युवाओं और महिलाये बहुत ही उत्साह से प्रथमिक सदस्यता ग्रहण किये । सदस्यता लेने वाले भोला महतो ,मुनचुन देवी ,मुकेश कुमार ,लालमाल देवी ,सुशीला देवी ,श्रवण महतो , वशिष्ठ महतो , विरवल महतो आदि लोगो ने सदस्यता ग्रहण किये । मौके पर धीरज कुमार साह ,विमलेश कुमार झा भी थे ।
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के चकसाहो पंचायत स्थित भाजपा दक्षिण मंडल के शक्तिकेन्द्र में संगठन पर्व 2019 के तहत सदस्यता के अंतिम दिन विन्द वस्ती में सदस्यता अभियान मंडल महामंत्री सह सदस्यता प्रभारी रजनीश कुमार पोद्दार के नेतृत्व में चलाया गया । इस अवसर पर मोदी सरकार के योजनाओं के जानकारी विस्तार से दिया ।जिसमें सैंकड़ों युवाओं और महिलाये बहुत ही उत्साह से प्रथमिक सदस्यता ग्रहण किये । सदस्यता लेने वाले भोला महतो ,मुनचुन देवी ,मुकेश कुमार ,लालमाल देवी ,सुशीला देवी ,श्रवण महतो , वशिष्ठ महतो , विरवल महतो आदि लोगो ने सदस्यता ग्रहण किये । मौके पर धीरज कुमार साह ,विमलेश कुमार झा भी थे ।