राजेश कुमार वर्मा
पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार में तीसरे मोर्चे की गठन और नामकरण को लेकर रासपा (से०) पार्टी के प्रदेश कार्यालय आशियाना मोड़ पासपोर्ट ऑफिस पटना के बगल में इंद्र कुंज नगर में पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में बिहार में तीसरा मोर्चा का नामकरण करते हुऐ बिहार नवनिर्माण मोर्चा के नाम से गठन किया गया। उक्त मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार , पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह , पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा , विजय कुशवाहा , पूर्व विधायक बीके यादव मार्ले , रिटायर्ड आईजी उमेश जी , समता पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह अलमस्त के साथ ही अन्य सभी जिलों से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्तागण की राय से बिहार के तीसरे मोर्चा का नाम का ऐलान किया गया ।
पटना ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार में तीसरे मोर्चे की गठन और नामकरण को लेकर रासपा (से०) पार्टी के प्रदेश कार्यालय आशियाना मोड़ पासपोर्ट ऑफिस पटना के बगल में इंद्र कुंज नगर में पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में बिहार में तीसरा मोर्चा का नामकरण करते हुऐ बिहार नवनिर्माण मोर्चा के नाम से गठन किया गया। उक्त मौके पर जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार , पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह , पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा , विजय कुशवाहा , पूर्व विधायक बीके यादव मार्ले , रिटायर्ड आईजी उमेश जी , समता पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह अलमस्त के साथ ही अन्य सभी जिलों से आए हुए सैकड़ों कार्यकर्तागण की राय से बिहार के तीसरे मोर्चा का नाम का ऐलान किया गया ।