अपराध के खबरें

संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे भूख हड़ताल का चौथा दिन कुलपति तथा कुलसचिव महोदय के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त



राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति द्वारा किये जा रहे भूख हड़ताल आज चौथा दिन विश्वविद्यालय से समझौता के बाद समाप्त हुआ। विदित हो कि संबद्ध महाविद्यालयो के सभी चयन समिति हो चुके शिक्षकों जिसकी अधिसूचना निर्गत की जा चुकी है उन सभी का पद सृजन करने की माँग को लेकर दिनांक 12 अगस्त से संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक सह जद यू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राममोहन झा तथा संघर्ष समिति के महासचिव सह जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जिला कांग्रेस, डॉ सुरेश राम अनिश्छित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।
15 अगस्त को करीब 2 बजे कुलपति जी ने विश्वविद्यालय पदाधिकारी डॉ० राजीव कुमार झा तथा डॉ० अखिलेश्वर कुमार सिंह की आमरण अनशन स्थल पर भेजकर उपस्थित शिक्षक तथा शिक्षकरतेर कर्मियो के लिए १५ अगस्त के शुभकामना के संग सभी के लिए नास्ता का पैकेट भेजवाये इन दोनों पदाधिकारी का मुख्य संरक्षक डॉ० राममोहन झा ने अपना पक्ष रख दोनों पदाधिकारियो के माँग का समर्थन करते हुऐ कुलपति से आग्रह करने की बात कही।
करीब 5 बजे कुलानुशासक डॉ० अजित कुमार चौधरी तथा महाविद्यालय निरीक्षक ( कला एवं वाणिज्य ) डॉ० मोहन मिश्रा अनशन स्थल पर आए तथा उन्होंने कहा कि हमलोगों को कुलपति तथा कुलसचिव से बात हो गई है आपकी माँग जायज है हम सभी चयन समिति हो चुके शिक्षकों जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है उन सभी शिक्षकों का पद सृजन कर देंगे तथा उनकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी इसके लिए विश्वविद्यालय को समय चाहिए जिसे अनशन स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने स्वीकार किया इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जूस मंगाकर दोनों अनशनकारी का अनशन तोड़वाया गया।
सभी संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षकरतेर कर्मियों ने इस निर्णय के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
मुख्य संरक्षक डॉ राममोहन झा ने कहा कि इस माँग को पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय से हमारी कोई लड़ाई नही होगी। छोटी मोटी संबद्ध महाविद्यालय का कार्य विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर करवा लेंगे।
डॉ० राममोहन झा ने कहा कि अब हम घटा अनुदान के लिए सरकार से लड़ेंगे। दिसम्बर में होने वाले बैठक में विधानसभा का घेराव करेंगे तथा मार्च तक सरकार से लड़कर घटा अनुदान ले लेंगे।
अनशन स्थल पर प्रधान महासचिव प्रो० अभय कुमार, प्रवक्ता प्रो० अखिल रंजन झा, प्रो० संजीव कुमार झा, महासचिव डॉ० चंद्रकांत मिश्रा, डॉ० शम्भू नाथ ठाकुर, प्रो० प्रमोद राम, प्रो० शियराम यादव, प्रो० कमलेश मिश्रा, प्रो० जगदीश मंडल, डॉ० कुशेश्वर सहनी सहित कई शिक्षक मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी प्रो० अखिल रंजन झा प्रवक्ता
संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने दूरभाष पर मीडिया कर्मियों को दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live