राजेश कुमार वर्मा/ज़ाहिद अनवर (राजु)
दरभंगा ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । दरभंगा ज़िला के युवा और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.इक़बाल हसन (रिशु) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के देहांत पर शोक व्यक्त किया है और बताया की वो लगातार हमारे परिवार से जुड़े हुए थे। डॉ. इक़बाल ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय डॉ. नुरुल हसन और उनके पिता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं कद्दावर नेता डॉ.कमरुल हसन के साथ बचपन से डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के यंहा जाया करते थे। पिछले कुछ दिनों से डॉ. जगरनाथ मिश्रा की उनकी तबीयत खराब थी जिसकी वजह से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। किंतु आज सुबह जिंदगी के इस लड़ाई में वह हार गए और उनका देहांत हो गया। डॉ. हसन ने कहा कि इस दुःख के घड़ी में हमसब लोग उनके परिवार के सदस्य के साथ खड़े हैं और ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्राथना करते है। उधर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व जदयू नेता मो० अली अशरफ फातमी ने भी गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। श्री फातमी ने कहा कि डाॅ० मिश्रा प्रख्यात राजनेता एवं शिक्षाविद् थे। वे बिहार के दिग्गज नेता थे। उनके निधन से बिहार के साथ साथ देश के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार के लोगों को सहन शक्ति प्रदान करे। जदयू नेता राशिद जमाल, गोपाल मंडल, ब्रजेश सिंह, अमरेश कुमार यादव, शमशाद रिज़वी आदि ने भी गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० शाहनवाज अहमद कैफ़ी, भाजपा नेता सह सिसो पंचायत के मुखिया शमसे आलम खान, प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया ज़ीशान फारूकी, सहोरा पंचायत के मुखिया विजय पासवान सहित कई लोगो ने शोक संवेदना प्रकट की है।